मोदी के भक्त हैं गाँधी के पोते कनुभाई, सोनिया से दूर हैं

नरेंद्र मोदी, कनु भाई, अरविंद केजरीवाल, सोनिया गाँधी

नई दिल्ली, मई 15, 2016: प्रधानमंत्री से बात करके बोले महात्मा गाँधी के पोते मैं बहुत पुराना पी एम का भक्त हूँ. मैने जो उनको मदद की थी वो सब चीज़ें उनको याद थी!

महात्मा गाँधी के पोते ने थोड़ी ही देर पहले प्रधानमंत्री मोदी से बात की है| साथ ही साथ वो बोले की प्रधामंत्री ने सारी बातें गुजराती में समझ ली| साथ ही साथ बोले की जब वो दोनो साथ थे तो सोनिया गाँधी उन दोनो (महात्मा गाँधी के पोते कनु भाई और मोदी) दोनो के ही खिलाफ थीं|

इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी महात्मा गाँधी के पोते को पूरी मदद देने की पेशकश की थी| पर लगता है, की उनको भी नरेंद्र मोदी की ही चाहत थी जो बात करके काफ़ी हद तक शांत हो गयी!

पर ये गौर करने वाली बात है की उन्होने ये क्यूँ कहा की सोनिया गाँधी उनके भी खिलाफ थीं? आख़िर ये पूरी बात क्या है? और वैसे तो सोनिया भी नेहरू परिवार की ही बहुँ हैं जिनके पीछे का गाँधी भी महात्मा गाँधी की वजह से ही लगता है| फ़िरोज़, जो की इंदिरा गाँधी के पति थे, उनको गाँधीजी ने अपना उपनाम दिया था उसके बाद से ही ये पूरा परिवार नेहरू को छोड़ कर गाँधी लगाने लगा था|

साभार:  ANI News