अभिजीत की कड़वी बातें, बॉलीवुड का पाकिस्तान प्रेम समझ से परे है

अभिजीत, सलमान ख़ान, पाकिस्तानी कलाकार, अदनान सामी, इंप्पा, शिव सेना, फवाद ख़ान, कारण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान

अभिजीत एक बड़े गायक रहे हैं उनकी आवाज़ का शाहरुख ख़ान के कैरियर में बहुत बड़ा योगदान रहा है पर उनकी पाकिस्तान के कलाकारों को काम देने की बॉलीवुड की परंपरा के खिलाफ जाना बहुत भारी पड़ा है|

पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलते ही इनको अपने कैरियर से हाथ धोना पड़ा| सलमान ख़ान की खुल कर पाकिस्तानी कलाकारों की वकालत के बाद ये बात साफ है की बॉलीवुड पाकिस्तान के कलाकारों को देश के जवान की जान से उपर मानने की ग़लती कर रहा है| अभिजीत की बातें जैसे ये कहना की बॉलीवुड में कुंठित
समलैंगिक भरे हुए हैं जो पाकिस्तान के पठान बॉयफ्रेंड चाहते हैं इस बात को दर्शाता है की वो इस इंडस्ट्री से नाराज़ हैं|

उन्होने करण जौहर, ख़ान फिल्म अभिनेताओं और भट्ट जैसे बड़े नामों पर भी निशाना साधा|

पर हुआ ये की खानों में सलमान और करण जौहर जैसे खुल कर पाकिस्तान के कलाकारों के साथ खड़े हो गये|

अभिजीत भले ही बातें गुस्से में कह रहे हों पर ये बात तो सही है की पाकिस्तान और भारत दोनो के बॉलीवुड कलाकारों ने भारत के जवानों का बहता खून देख कर अनदेखा कर दिया है| और यही टीस अभिजीत को शांत नहीं रहने देगी| पर उनके बोलने से भी कुछ नहीं होगा|

अभिजीत का गुस्सा और सलमान की बातें

सलमान ख़ान ने खुल कर की पाकिस्तानी कलाकारों की वकालत| शिव सेना बोली ये प्रेम लेकर पाकिस्तान चले जाओ|

सलमान ख़ान ने पाकिस्तान के कलाकारों के समर्थन में कहा की वो कलाकार हैं कोई आतंकवादी नहीं| उनके इस बयान से पहले ही ये अफवाह उड़ रही थी की फवाद ख़ान ने ये बयान दिया है की उनके लिए पहले उनका मुल्क है और ये भी की भारतीयों का दिल बहुत छोटा है| इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है पर इस बात से आग में घी डालने का ही काम हुआ है| सलमान के बयान के बाद शिव सेना की महिला नेता मनीषा कायंडे ने कहा है की सलमान को सबक सीखना चाहिये, इतना प्यार है पाकिस्तानी कलाकारों के लिए, तो सलमान पाकिस्तान चले जाएँ|

अभिजीत को शायद ये जान कर खुशी हो!

नियंत्रण रेखा के पार भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के तुरंत बाद ही फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (इंप्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने पार रोक लगा दी है|
इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टी पी अग्रवाल ने कहा, ‘इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.’

पाकिस्तान के कलाकारों को निकालो: गायक अभिजीत