आशा भोसले के जय हिंद लिखने पर पाकिस्तानियों का बवाल

आशा भोसले, पाकिस्तान, जय हिंद, कुत्ते, Asha Bhosle, Pakistani trolls, abusive dogs, Twitter

आशा भोसले ने 29 सितंबर को जय हिंद लिख कर देशवासियों को संबोधित क्या किया पाकिस्तानियों ने उनको गंदी गंदी गालियाँ देना शुरू कर दिया|

पाकिस्तानियों ने उनके साथ ये गंदी हरकत इसीलिए की क्यूंकी वो चाहते थे की आशा भोसले जय हिंद ना लिखें क्यूंकी उनके चाहने वाले जो पाकिस्तान में हैं उनको ये अच्छा नहीं लगता है:

पर जब आशा भोसले ने उनकी नहीं सुनी और जय हिंद से पीछे नहीं हटीं तो पाकिस्तानियों ने गंदी गंदी गलियाँ देने के सभी मापदंड तोड़ डाले| पाकिस्तानी महिलायें भी आशा भोसले को गालियाँ देने के लिए आ गयीं| कुछ बातें तो इतनी गंदी थीं की वो लिखी भी नहीं जा सकती:

खैर आशा भोसले ने तब भी जय हिंद नहीं हटाया!

उन्होने इसके बदले उन लोगों को हटा दिया जो गाली दे रहे थे| इसके साथ साथ ही उन्होने लिखा की उनको पता नहीं था की इतने गाली गलौच करने वाले कुत्ते उनको ट्वीटर पर फॉलो कर रहे थे, दूध का दूध पानी का पानी हो गया| शायद मेरे साथी भी ऐसे ही स्थिति में होंगे|

जब पाकिस्तानियों ने आकर इस बात पर आपत्ति जताई और कहा की आप पाकिस्तानियों को गाली गलौच करने वाला कुत्ता क्यूँ कह रही हो, वो बोलीं की मैने कब कहा पाकिस्तानी? मैने गाली गलौच करने वाले कुत्तों के लिए बोला है, पाकिस्तानी क्यूँ आहत हो रहे हैं?

आशा भोसले, पाकिस्तान, जय हिंद, कुत्ते, Asha Bhosle, Pakistani trolls, abusive dogs, Twitter

पर एक बड़ी बात ये है की जहाँ बॉलीवुड की कई हस्तियाँ पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बोल रही हैं, अभी तक किसी पाकिस्तानी कलाकार ने कोई अपील नहीं की है की भारतीय कलाकारों के साथ तो कम से कम बदतमीज़ी ना करो| बॉलीवुड से भी किसी ने आशा भोसले के साथ होती इस बदतमीज़ी पर चुप्पी साध रखी है| पर आशा भोसले ने जय हिंद ना हटा कर जता दिया की उनका दिल पहले देश के लिए ही धड़कता है|

ज़रूर पढ़ें:

ओम पूरी ने माँगी माफी (अँग्रेज़ी में)