बाबा रामदेव ने ये क्या कहा प्रियंका गाँधी के बारे में?

बाबा रामदेव, प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, Baba Ramdev, Priyanka Gandhi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi

बाबा रामदेव गाँधी परिवार के आलोचकों में से एक माने जाते हैं|

कुछ ही दिन पहले तो उन्होने सोनिया गाँधी को कट्टर कैथोलिक तक कह डाला था| पर प्रियंका गाँधी के बारे में उनके विचार भिन्न हैं| बाबा रामदेव को प्रियंका गाँधी में काफ़ी उम्मीद सी दिखती है! उन्होने कहा है की भाजपा को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वो केवल प्रियंका गाँधी ही हैं!

प्रियंका गाँधी की तरफ इशारा करते हुए उन्होने काफ़ी हद तक वही बात बोली है जो राजनीति के गलियारों में काफ़ी समय से चल रही हैं और राहुल गाँधी के अभी तक के सफ़र से खुश नहीं हैं| सोनिया गाँधी ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में राहुल गाँधी का चयन किया है पर अभी तक राहुल कुछ नहीं कर पाए हैं|

बाबा ने राहुल गाँधी को दरकिनार करते हुए ये बयान दिया| और साथ ही साथ ये भी बोल दिया की वो कभी भी सोनिया गाँधी को उनके खिलाफ किए गये कार्यों के लिए भूल नहीं पाएँगे| बाबा रामदेव का इशारा उनके खिलाफ की गयी पोलीस कार्यवाही पर था| बाबा रामदेव का ये बयान कहीं गाँधी परिवार में फूट डालने का काम तो नहीं करेगा? क्यूंकी बाबा रामदेव के इस बयान का असर तो ज़रूर ही होगा| अंदरखाने सभी कांग्रेसी इस बात से सहमत हैं की प्रियंका गाँधी राहुल गाँधी से बहतर राजनीतिक सूझ बूझ रखती हैं|

बाबा रामदेव वैसे आज कल भाजपा से भी थोड़े से नाराज़ से हैं, उनको लगता है की कला धन लाने के प्रयासों में तेज़ी लाने की आवश्यकता है| नरेंद्र मोदी के धुर समर्थकों में से एक होने के बावजूद बाबा ने अपने मन की बात तो सामने रख ही दी है| देखते हैं समय और राजनीति और क्या क्या रंग दिखाते हैं|

प्रिय पाठक अपने विचारों से हमें ज़रूर अवगत करायें और अपने विचार कॉमेंट्स में ज़रूर रखें!