माँ के दूध से बढ़कर बच्चे के लिए कोई अमृत नहीं!

माँ के दूध, स्तनपान के लाभ, माँ का दूध, गर्भावस्था, breastfeeding benefits, pregnancy,

आज कल बच्चों को बॉटल के दूध से पालने का चलन ज़ोरों से चल रहा है| दुनिया भर के ब्रांड्स ने अपने ‘शिशु आहार’ निकल दिए हैं पर माँ के दूध से बढ़ कर कुछ नहीं है|

हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार ने .स्‍तनपान को बढ़ावा देने के लिए एमएए (मदर्स एबस्‍लयुट अफेक्‍शन) नाम के कार्यक्रम का शुभारंभ किया| स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने यहाँ तक कहा की स्‍तनपान एक प्राकृतिक और किफायती उपाय है ; स्‍तनपान कार्यक्रम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों की मृत्‍युदर कम करने में काफी मदद मिलेगी!

माँ के दूध, स्तनपान के लाभ, माँ का दूध, गर्भावस्था, breastfeeding benefits, pregnancy,

 

आज बच्चों को माँ के दूध के लिए तरसना पड़ रहा है| समाज का ध्यान इस समस्या पर जाता नहीं है क्यूंकी इसको केवल स्त्री का विषय समझा जाता है, जबकि इससे हमारी नस्ल प्रभावित हो रही हैं| क्यूँ समाज इस विषय पर बात नहीं करना चाहता?

ऐसे कई डाक्टर हैं, और स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात से सहमति जताई की, जो कहते हैं की मृत्‍यु, बीमारी और गरीबी से लड़ने में माँ का दूध बच्‍चे का पहला टीकाकरण है। हाल के वैज्ञानिक सबूतों के अनुसार स्‍तनपान शारीरिक, संज्ञानात्‍मक और सामाजिक क्षमता विकसित करने में सबसे अधिक टिकाऊ निवेश है।

माँ के दूध  या  स्‍तनपान से एक चीज़ और होती है और वो होता है माता और बच्‍चे के बीच एक खास रिश्ते का बनना|
स्‍तनपान के दौरान माता और बच्‍चे के बीच संपर्क का बच्‍चे के जीवन में सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है, जैसे उसके व्‍यवहार, बोलचाल, भलाई की भावना, सुरक्षा और बच्‍चा अन्‍य लोगों से कैसे संबंध बनाता है।

पर तब भी दॉख की बात है की आज समाज में माँ के दूध से बच्चे वंचित हो रहे हैं| भाग दौड़ भारी ज़िंदगी में शहर में रहने वाली माँ अपने परिवार के लिए रोटी का जुगाड़ करने में इतनी व्यस्त है की बच्चे को उसका दूध नसीब होगा तो होगा कैसे?

कई महिलायें जो अकेले बच्चे को बड़ा करती हैं, उनके लिए हालत बहुत ज़्यादा खराब हैं क्यूंकी वो अपने खर्चे निकालने के लिए ही इतनी जद्दोज़हद में रहती हैं की इस तरफ तो उनका ध्यान ही नहीं जाता|

आज कल कई महिलायें इसीलिए भी दूध नहीं पिलाती क्यूंकी उनको अपने शरीर की बनावट खराब होने का भी डर रहता है|

अब ऐसी स्तिथि में माँ के दूध का बच्चे को मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है| उम्मीद है की सरकार इस विषय पर जागरूकता लाने का कार्य करेगी|