कांग्रेस के नेता ने बुरहान पर दिया बड़ा बयान, पढ़ कर चौंक जाएँगे

बुरहान वानी, कांग्रेस नेता, अभिषेक मनु सिंघवी, उमर अब्दुल्लाह, पाकिस्तान, महबूबा मुफ़्ती, कश्मीर, पत्थरबाज़ी, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, जुलाई 13, 2016: जहाँ सेना को बदनाम करने की साज़िशें रची जा रही हैं, और उमर अब्दुल्लाह ने ये कह कर चौंका दिया की बुरहान वानी को आखरी आतंकी नहीं था वही कांग्रेस  के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ये कहा की वो किसी भी ऐसे इंसान की मौत पर दुखी नहीं होंगे जिसने उनके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का प्रयास किया|

कांग्रेस  नेता सिंघवी ने ये भी कहा की बुरहान वानी की मौत को बहादुर सैनिकों ने अंजाम दिया है पर साथ ही उन्होने कहा की शांति बनाए रखना ज़रूरी है|

लेकिन  उमर अब्दुल्लाह पर सीधे सीधे तंज़ करते हुए  कांग्रेस  नेता अभिषेक मनु सिंघवी कह गये की :

अगर कोई कहता है की बुरहान वानी बंदूक उठाने वाला अंतिम बंदा नहीं था तो वो यह भूल रहा है कि इंडियन आर्मी की तरफ से भी यह अंतिम गोली नहीं थी|

इसके बाद  कांग्रेस  नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने  पाकिस्तान को भी चेतावनी दी और कहा की पाकिस्तान को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और ये भी की जो अलगाव की बात कर रहे हैं उनको पाकिस्तान जाने की इजाज़त दे दें तो ये एक मिनट में भागते हुए वापिस आ जाएँगे और फिर कभी ऐसी बात करने की सोचेंगे भी नहीं!

उमर खालिद को भी कांग्रेस  नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की आतंकी को हीरो ना बनायें|

इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा साथ साथ ही हैं:

पहले उमर अब्दुल्लाह ने कहा था की उनके इलाक़े, श्रीनगर, की मस्जिद से ‘आज़ादी’ के नारे लग रहे हैं| और ये भी की बुरहान के मरने के बाद वो कब्र से ज़्यादा लोगों को आतंकवाद की तरफ बढ़ाएगा|

लेकिन उन्होने ये भी कहा की वो महबूबा मुफ़्ती के साथ हैं और ये भी की राजनाथ सिंह से बात के दौरान उन्होने सेना से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बनाने की कही है|

उन्होने ये भी अपील की, की जो युवा पत्थरबाज़ी करते वक़्त घायल हो गये हैं और उनकी आँखों की रोशनी जाने को है, उनको हर हाल में इलाज देना चाहिए और इसके लिए उन्होने नरेंद्र मोदी से अपील की, की जैसे उन्होने केरला में मंदिर लगी आगज़नी के दौरान मदद की थी वैसे ही कश्मीर में इन घायल पत्थरबाज़ों की भी करें|

उन्होने पत्थरबाज़ी के खिलाफ भी कहा की जो लोग पत्थरबाज़ी के समर्थक हैं उनको उस पोलिसेवाले के लिए भी सोचना चाहिए जिसको इन्हीं की भीड़ ने झेलम में उसके वाह्न के साथ ही डुबो कर मार दिया था|