फ्रांस नहीं है कश्मीर, मुस्लिम लिबास बैन करने पर हंगामा

अबाया, कश्मीर, भारत, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ्रांस

श्रीनगर, जून 20, 2016: क्या कश्मीर अब फ्रांस बन रहा है? दिल्ली पब्लिक स्कूल की श्रीनगर ब्रांच के मुस्लिम महिला लिबास अबाया के उपर पाबंदी पर राज्य में बवाल खड़ा हो गया है!

इस स्कूल ने मुस्लिम महिला टीचर को पूरी तरह शरीर धक कर आने वाले इस लिबास को ना पहन कर आने को कहा था|

इस महिला शिक्षिका ने तीन महीने पहले ही स्कूल में नौकरी शुरू की थी, और यहाँ हिजाब पर कोई पाबंदी नहीं है पर अबाया को रोकने वाली बात की वजह से यहाँ अब भूंचाल सा आ गया है और स्कूल के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं|

ऐसा कहा जा रहा है की स्कूल की प्रबंधन टीम ने महिला टीचर को अल्टीमेटम दिया था की या तो नौकरी करो या अबाया पहनों|

शेख अब्दुल रशीद जो की लांगेट से एमएलए है उसने ये मुद्दा सबसे पहले उठाया था और इस बात पर अपना आक्रोश व्यक्त किया था|

अबाया कुछ इस तरह का होता है और कभी कभी चेहरा और हाथ भी दिखाया जा सकता है|

अबाया, कश्मीर, भारत, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ्रांस

स्कूल के इस निर्णय के बाद राज्य में तरह तरह की बातें की जा रही हैं और कहा जा रहा है की कश्मीर एक मुस्लिम स्टेट है और ये कोई फ्रांस नहीं है जहाँ पर इस्लामिक वेश भूषा को ना पहनने के लिए बोला जा सके| उल्लेखनीय है की कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्या है| फिलहाल इस पर स्कूल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, पर राज्य में इस बात को लेकर भीषण गुस्सा है|

दिल्ली पब्लिक स्कूल देश के सबसे बढ़िया प्राइवेट विद्यालयों में से एक माना जाता है| उच्च स्तरीय शिक्षा के मामले में इसके बराबर बहुत ही कम स्कूल आते हैं|

फ्रांस ने कुछ साल पहले ही बुर्क़ा और नकाब को बैन कर दिया था| बेल्जियम, इटली, इत्यादि और देशों ने भी फ्रांस की राह पर चलते हुए बुर्क़ा पहनने पर बैन लगाया है|