गीता फोगाट बोलीं इतने तमाचे लगने के बाद तो समझ में आ ही गया होगा…

गीता फोगाट, Geeta Phogat, Babita Phogat, Randeep Hooda, Yogeshwar Dutt, javed Akhtar

गीता फोगाट ने राणा आयूब नाम की महिला को तब आड़े हाथ लिया जब वो बॉलीवुड नायक रणदीप हुड्डा से गुर्मेहर कौर नाम की लड़की के खिलाफ वीरेंदर सहवाग के एक जोक पर मज़ाक कर रहे थे| ये महिला पहले तो रणदीप को ये कह रहीं थी की वो उनको पहले बहुत पसंद करती थी, पर कौर के ऊपर उनकी कमेंट के बाद से वो उनको नापसंद करने लगी हैं| जब रणदीप इस पर भी झुके नहीं तब पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े कृष्ण प्रताप सिंह ने रणदीप को खरी खोटी सुनाई और बाद मे अयूब ने भी रणदीप को चोट पहुँचने के लिए  हरियाणा का सहारा लिया|

रणदीप को बोलते हुए अयूब बोलीं की ये हरियाणा के हैं ना, ये इनका तरीका है महिला सशक्तिकरण का|


1

बबिता फोगाट इस बात से इतनी दुखी हुईं की उन्होने साफ साफ बोला की हरियाणा की तो वो और उनकी बहन भी हैं, और अयूब क्या जानती हैं हरियाणा के बारे में? पर इसके बाद भी राणा अयूब उनसे विवाद करती रहीं|

2

 

आज जब ट्विटर पर हरियाणा के समर्थन में लोग बोलने लगे तब गीता फोगाट बोलीं:

मुझे लगता है इतने तमाचे लगने के बाद तो आपको समझ में आ ही गया होगा हरियाणा वाले क्या हैं:

योगेश्वर दत्त से भी अयूब लड़ चुकी थीं जिसके बाद योगेश्वर दत्त ने उनको जवाब दिया था:

मेडम जी कभी देश के लिए भी बोल लिया करो एक बार बोलो #हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद# उन्होने आगे ये भी कहा था की जो भी देश से गद्दारी करे उसे फाँसी होनी चाहिए चाहे कोई भी हो  देश से ऊपर कुछ नहीं!

जहाँ गीता फोगाट इस बात से दुखी थीं, वहीं जावेद अख़्तर ने अपनी हद पार करते हुए कहा की अगर कोई कम पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान किसी शहीद की बेटी के बारे में ये बातें करता है तो समझ आता है, पर पढ़े लिखों को क्या हो गया?

मतलब शहीद की बेटी की बात करते करते जावेद अख़्तर ने एक मिनट में खिलाड़ियों की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ताले लगाने की एक तरह से वकालत कर दी, क्यूंकी वो उनकी तरह अँग्रेज़ी नहीं बोलते, उनकी तरह पढ़े लिखे नहीं हैं|