शहरी गरीबों के लिए मकानों के निर्माण में गुजरात अन्‍य राज्‍यों से आगे

Smriti Irani, suicide rate, Indian women,2019, statistics

प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा 25 जून, 2015 को लांच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए किफायती मकानों के निर्माण के मामले में गुजरात अन्‍य राज्‍यों से काफी आगे है। गुजरात में शहरी गरीबों के हित में अब तक 25873 मकानों का निर्माण किया गया है, जो पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) के तहत 30 राज्‍यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक निर्मित किए गए इस तरह के कुल 82048 मकानों का 32 फीसदी है।

गुजरात के पाटन में भड़का दंगा, दो की मौत

आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्री  वेंकैया नायडू द्वारा आज सदन में दी गई जानकारी के मुताबिक पीएमएवाई (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए निर्मित मकानों के मामले में गुजरात के बाद राजस्‍थान का नंबर आता है। राजस्‍थान में अब तक इस तरह के 10805 मकान निर्मित किये गये हैं, जो कुल मकानों का 13.17 फीसदी है। इसी तरह कर्नाटक में 10447, तमिलनाडु में 6940, महाराष्‍ट्र में 5506, उत्‍तर प्रदेश में 3822, मध्‍य प्रदेश में 2666, बिहार में 2409, जम्‍मू-कश्‍मीर में 1986 और आंध्र प्रदेश में 1650 मकानों का निर्माण किया गया है।

गरीबों के मकान के सपने को पूरा करेगी नरेंद्र मोदी सरकार! जानिए कैसे!

पिछले तीन वर्षों के दौरान शहरी गरीबों के लिए 3.55 लाख किफायती मकानों का निर्माण किया गया है, जिनमें मार्च 2014 से पहले जेएनएनयूआरएम (जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन)के तहत मंजूर किये गये मकान भी शामिल हैं।