जैन मंदिर के सामने मृत पशु का सिर टांगने पर जैन समाज क्रोध में

रायसेन, गैरतगंज, मध्य प्रदेश में जैन समाज पर्यूषण के पर्व पर आज क्रुद्ध होकर बैठा है| कुछ असामाजिक तत्वों ने बाजार चौक में स्थित जैन मंदिर के गेट पर एक मृत पशु का सिर टांग कर जैन समाज को आहत कर दिया है|

समाज को इस बात का पता सुबह लगा और बड़ी संख्या में समाज के लोग जैन मंदिर के बाहर एकत्रित हो गये और इसका विरोध किया| पुलिस एवं प्रशासन ने इस मुद्दे पर जैन समाज को आश्वस्त करके गया है की वो दोषियों को ज़रूर पकड़ेगा| चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के बाहर हुई इस घटना के बाद सीसीटीवी लगाने की बातें होने लगी हैं| कई ये भी कह रहे हैं की सिर गाय का है|

वाय्स ऑफ जैंस नाम के फसेबूक पेज ने आज सुबह ये जानकारी दी:

दैनिक भास्कर ने बताया है की इस घटना के विरोध में स्वरूप दिगंबर जैन समाज ने पर्युषण पर्व पर निकलने वाला समारोह स्थगित कर दिया जबकि जैन समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है| जैन समाज के अध्यक्ष टेकचंद जैन, सुभाष जैन, नवीन जैन ने बताया कि मंगलवार को हुए घटनाक्रम ने जैन समाज के दिल को झकझोर कर रख दिया है। पूरी जैन समाज ने बैठक के माध्यम से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधने एवं चल समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया गया है

कैसे सरकार बना रही है एक हिंदू को मुसलमान