ममता ने ‘मोदी बाबू’ पर किए कड़े प्रहार

ममता बानेर्जी ने आज फिर से मोदी सरकार पर प्रहार किए हैं| बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोदी से बोला की:

मोदी बाबू पब्लिक कोई भिखारी नहीं है उनकी सरकार के सामने. क्यूँ अब अभी पैसा निकालने पर पाबंदियाँ हैं?

ममता ने आगे मोदी ‘बाबू’ से पूछा है की 50 दिन जब पूरे गये. अब कैसे आप एक नागरिक के अपने खून पसीने के पैसे निकालने के अधिकार से वंचित रख सकते हैं?

आगे लिख कर दीदी बोलीं की सरकारें आती हैं पर कोई भी नागरिकों के आर्थिक अधिकारों को नहीं छीन सकता|

ममता बानेर्जी के इस वॉर का क्या जवाब भाजपा देगी इसका इंतेज़ार करना पड़ेगा पर जब कल ममता बानेर्जी से पूछा गया था की धूलगढ़ में दंगे पर प्रतिक्रिया दें तो उन्होने कहा की कोई दंगे नहीं हुए हैं|

ममता के शब्दों में:

वैसे नोट बंदी के बाद भाजपा को कोई ख़ास परेशानी नहीं हुई है| हाल ही में नगर निगम चुनावों में भाजपा की भारी जीत से ये साबित होता है की पब्लिक परेशान तो हुई, नाराज़ भी हुई पर भष्टाचार के खिलाफ इस कदम से वो पूरी तरह नाराज़ नहीं है|

और यही विपक्ष के लिए दिक्कत का सबब है क्यूंकी उसके पास अभी मोदी ‘बाबू’ पर वार करने के लिए शब्द तो हैं पर मुद्दे जो जनता को उद्वेलित करें वो नहीं हैं|

धूलागढ़ में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए दंगाइयों ने