मुकेश अंबानी ने दिया पाकिस्तानी कलाकारों पर बड़ा बयान!

अर्णब गोस्वामी, रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी, शेखर गुप्ता, बरखा दत्त, डिजिटल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन द प्रिंट, ऑफ द कफ , रतन टाटा, मोदी सरकार,पाकिस्तानी कलाकार बहिष्कार, Mukesh Ambai, Reliance, Pakistani artists

मुकेश अंबानी कम बोलते हैं, पर इस बार वो खुल कर बोले अपने खास अंदाज़ में|

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शेखर गुप्ता और बरखा दत्त के डिजिटल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ‘द प्रिंट’ के एक कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में शिरकत कर रहे थे और लोगों के समलों पर बोल रहे थे जब मुकेश अंबानी से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर सवाल पूछा गया तो वो बोले की देश सबसे पहले है, कला और संस्कृति नहीं।

मुकेश अंबानी ने आगे कहा की मैं इस मसले पर बिल्कुल स्पष्ट हूं- मेरे लिए देश हमेशा सर्वोपरि है।

आगे बोलते हुए वो बोले की:

“मैं बुद्धिजीवी नहीं हूं इसलिए मैं सभी चीजों को नहीं समझता। बेशक सभी भारतीयों की तरह भारत मेरे लिए सबसे पहले है।”

उन्होने राजनीति में आने से इनकार कर दिया और साफ किया की वो इसके लिए नहीं बने हैं|

मुकेश अंबानी से पहले रतन टाटा ने मोदी सरकार की तारीफ की थी जब उन्होने सार्क के पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रम के रद्द होने पर बधाई दी थी|

जहाँ बॉलीवुड खुल कर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ है वही भारतीय उद्योगपति खुल कर देश के साथ हैं| ये भी उल्लेखनीय है की बरखा दत्त और शेखर गुप्ता दोनो पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में हैं और इनके ही कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने ये बातें कहीं|

उद्योगपतियों के इस तरह से खुल कर सामने से अब हड़कंप मचने की आशंका है क्यूंकी फिल्मों में पैसा लगाने के लिए सभी इनके पास ही चक्कर लगाते हैं|

यहाँ ये भी बता दें की पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बोलने के बाद से अर्णब गोस्वामी को ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र को ‘Y’ सुरक्षा प्रदान की गयी है जिससे कई पत्रकार परेशान हैं क्यूंकी अर्णब गोस्वामी का कद बढ़ रहा है|

ये भी पढ़ें:

काजोल ने दिया पाकिस्तानी कलाकारों पर बड़ा बयान!
आशा भोसले के जय हिंद लिखने पर पाकिस्तानियों का बवाल
रतन टाटा ने की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ!
केजरीवाल की इस बात से पाकिस्तान खुश, भारतीय दुखी