नरेंद्र मोदी के बलोचिस्तान बयान पर अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश सहमत!

पाकिस्तानी नेता, Imran Khan Pakistan PTI India, Imran Khan Cricketer Pakistan PTI India, Imran Khan likes Narendra Modi, Imran Khan Narendra Modi India video, नरेंद्र मोदी, बलोचिस्तान अमिताभ बच्चन शाहरुख ख़ान, India Pakistan Balochistan,

बलोचिस्तान पर नरेंद्र मोदी के बोलते ही, बलोचिस्तान की बात पर अब पूरी दुनिया भारत के साथ हो गई है अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने भारतीय अख़बार दा हिंदू से बातचीत में कहा है की ये पहली बार हुआ है की भारत का प्रधानमंत्री बलोचिस्तान पर इतना खुलकर बोला है! पर साथ साथ ही उन्होने कहा की भारत हमेशा से शांति से मिलजुल कर रहने का हिमायती है इसीलिए छुप कर युद्ध लड़ने वाला कम से कम भारत तो नहीं है!

इससे पहले बांग्लादेश के बड़े नेता, इन्फार्मेशन मिनिस्टर, हसनुलहक़ ईनू ने बेबाकी से कहा बलोचिस्तान पाकिस्तानी मिलिटरी के हाथों उसी तरह से त्रस्त है जैसे बंगाली 1971 में त्रस्त थे|

बलोचिस्तान के हालत 1971 जैसे?

अँग्रेज़ी दैनिक दा हिंदू से बात करते हुए उन्होने ये भी कहा की दरअसल पाकिस्तान का बहुत खराब रेकॉर्ड रहा है उन लोगों से सही व्यवहार करने का जो अपनी खुद की पहचान चाहते हैं| साथ ही साथ वो ये भी बोले की पाकिस्तान ने अपनी 1971 की हार से कुछ भी नहीं सीखा है|

उन्होने ये भी घोषणा की हम जल्द ही बलोचिस्तान पर अपनी नीति की घोषणा करेंगे|

उन्होने ये भी कहा की पाकिस्तान आतंकवाद को पोषित करता है और उससे अब जवाब तलब करने का समय आ चुका है क्यूंकी वो अभी तक सुधरा नहीं है| उन्होने ने कहा की बांग्लादेश भारत का साथ चाहता है ताकि इस्लाम और इतिहास दोनो के दुरुपयोग को रोका जा सके|

नरेंद्र मोदी के बलोचिस्तान पर वक्तव्य के बाद बलोच बेहद खुश हैं और उनको अब उम्मीद की किरण नज़र आ रही है|

कोई चाहता है की अब बलोचिस्तान पर हिन्दी फिल्म बने जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख ख़ान हों तो कोई चाहता है की भारत और खुल कर बोले|

पर भारत अभी भी संयम से काम ले रहा है|

जो ये दर्शाता है की भारत शांति बनाए रखने में ही विश्वास रखता है| पर क्या पाकिस्तान की भी यही सोच कभी हो सकती है? इसका जवाब हम सभी जानते हैं!

ज़रूर पढ़ें: बलोचिस्तान माँगे आज़ादी, नरेंद्र मोदी को भाई मान कर की आँखें नाम कर देने वाली अपील (Video)

पाकिस्तानी नेता ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान में खुशी के साथ साथ बवाल!