ओला ड्राइवर ने साबित किया की देश सबसे ऊपर है|

ओला ड्राइवर, 500, 1000, रुपये, नरेंद्र मोदी, काला धन, भारत सरकार

ओला के एक ड्राइवर ने एक अद्भुत मिसाल कायम की है|

दरअसल हर एक देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले धन को ख़त्म करने की मुहिम में अपने अपने तरह से योगदान करने में लगा हैं|

विप्लव अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही  एक उद्धारण दिया:

उन्होने बताया की इस मंगलवार को इन्होने घर से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए ओला की गाड़ी बुक करवाई| तब तक विप्लव को अंदाज़ा नहीं था की 500 और 1000 रुपय के उपर मोदी सरकार ने पाबंदी लगा दी है| जब उनको पता चला तो उन्होने ओला मनी से पैसे दिए परंतु बिल और ज़्यादा था इसीलिए उनको  ड्राइवर को खुले पैसे भी देने थे| दिक्कत ये भी थी की कोई एटीएम भी काम नहीं कर रहे थे|

तब उनकी तक़लीफ़ देखकर ओला ड्राइवर विपिन कुमार ने कहा की :

सर  बाकी पैसे रहने दीजिए , दो पैसे कम कमा लेंगे ,थोड़ी सी तकलीफ़ होगी ओर वो तो सब को हो रही है, अब सरकार के फ़ैसले का सम्मान करते हुए , देश की तरक्की मे ये हमारा योगदान ही समझ लेंगे| आप बेफ़िक्र होकर अपनी ट्रेन लीजिए|

विप्लव अरोड़ा ने कहा की ओला ड्राइवर विपिन कुमार ने नरेंद्र मोदी की बात साबित कर ही डाली की देश का आम नागरिक अपने देश के लिए हर कष्ट से मुकाबला करने को तत्पर है|

 

ये देखना ना भूलें, जनहित में भारत सरकार ने धन्‌रशि जमा करने पर ये बातें सांझाँ की हैं:

बैंकों में मुद्रा के रूप में जमा राशि पर ये जानकारी ज़रूर पढ़ें!