पाकिस्तान के कलाकारों को निकालो: गायक अभिजीत

पाकिस्तान, फवाद ख़ान, माहिरा ख़ान, बॉलीवुड, Mahira Khan, Pakistan, Adnan Sami, Rahat Fateh Ali Khan

गायक अभिजीत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को कहा है की पाकिस्तानी कलाकारों को यहाँ से भगा दो| साथ ही साथ उन्होने कहा है की छोटी मोटी तोड़-फोड़ करना बंद करो और गद्दारों, उनको शह देने वालों को, उनके भारत में दलालों और फिल्म जगत में उनके मई बापों को ठीक करो|

अभिजीत ने साथ ही साथ ये भी कह डाला की राजनीति करने वाली पार्टियाँ इधर उधर छोटी तोड़ फोड़ मचाती हैं पर इनमें इतनी जान नहीं है की ये गद्दार जैसे की जौहर, भट्ट और ख़ान से पंगा भी ले सकें|

उन्होने अपनी बात यहाँ ख़त्म कर दी|

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा रईस और ए दिल है मुश्किल नहीं करने देंगे रिलीस|

रईस में माहिरा ख़ान नाम की पाकिस्तान में दूसरे दर्जे की कलाकार है जिसको शाहरुख ख़ान ने काम दिलवाया है जबकि ए दिल है मुश्किल में फवाद ख़ान है जिसको कोई खास पहचान नहीं मिली है भारत में| पर माहिरा ख़ान ने अपने रंग तब ही दिखा दिए थे जब बाल ठाकरे का मज़ाक उसने बनाया था|

पाकिस्तान, फवाद ख़ान, माहिरा ख़ान, बॉलीवुड, Mahira Khan, Pakistan, Adnan Sami, Rahat Fateh Ali Khan
माहिरा ख़ान ने बाल ठाकरे का इस तरह से मज़ाक उड़ाया|

बाद में जब हिंदू संगठनों ने भारत में इस पर आपत्ति जताई तो इसने माफी माँग ली थी पर इस तरह के हिंदुओं और उनके नेताओं पर मज़ाक पाकिस्तान में आम हैं|

पाकिस्तान के कलाकार हैं देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा?

अदनान सामी, राहत फ़तेह अली ख़ान, माहिरा ख़ान हो या फवाद ख़ान ये सभी भारत से पैसा कमा कर पाकिस्तान भेजते हैं जो पैसा वहाँ की सरकार किसी ना किसी टैक्स या कर के रूप में वसूलती है| यही पैसा किसी न किसी रूप में पाकिस्तान में पलने वाले आतंकियों को भी पोषित करता है क्यूंकी इस देश की अपनी कोई अर्थव्यवस्था तो है ही नहीं| यही कारण है की कई लोग इन कलाकारों के खिलाफ हैं| लेकिन मुश्क़िल ये है की देश के सैनिक का जीवन इनके लिए इतना मूल्यवान नहीं है जितना की संगीत और नाचना गाना, बस यही भारत की त्रासदी है|

मानवाधिकार पाकिस्तान के कलाकार से लेकर आतंकवादियों के लिए तक हैं, पर देश के सैनिक के मानव अधिकार की चिंता ना बॉलीवुड को है ना नेता को|

पाकिस्तान के कलाकार बॉलीवुड के प्रिय, इसीलिए ये वापिस खदेड़े नहीं जायेंगे|

अगर इनको यहाँ से निकाला नहीं जा सकता है तो भी ये तो हो ही सकता है की कम से कम इन पर ज़्यादा से ज़्यादा कर डाले जायें ताकि ये लोग पाकिस्तान ज़्यादा पैसा ना भेज पायें, वैसे भी ये तो कलाकार ही हैं, कला की सेवा के लिए आए हैं, अगर थोड़ा जिस देश में कमाया है वहीं के लोगों को दे जायेंगे तो क्या बुराई है?

मानव अधिकार आयोग ने स्वीकारा की कैराना से हिंदुओं का पलायन हुआ!