पाकिस्तान में फिर बोली मोदी की तूती

नवाज़ शरीफ, नरेंद्र मोदी, पाकिस्तानी, काला धन, पाकिस्तान, पाकिस्तानी जो हैं मोदी के फ़ैन, इमरान ख़ान, बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी,

पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी को कोसने वालों से ज़्यादा उनकी प्रशंसक हैं| भले ही आज पानी पी-पी कर नरेंद्र मोदी को कोस कर अपनी मन हल्का कर रहे  हों, पर सत्य ये है की हर बात पर पाकिस्तानी अपने नेताओं से मोदी जैसे कदमों की ही उम्म्मीद करते हैं|

अब यही देख लीजिए, नरेंद्र मोदी ने काले धन के ऊपर 500 और 1000 के नोटों की बंदिश के साथ जो वार किया है, उससे पाकिस्तान की आवाम ही नहीं उसके नेता भी मोदी मोदी करने लग गये हैं|

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने नेता उस्मान सैफ़ुल्लाह ख़ान ने गुरुवार को पाकिस्तानी सेनेट में मोदी के फ़ॉर्मूले की तर्ज पर 500 और 1000 पाकिस्तानी नोटों को तुरंत प्रभाव से रोकेने और उनके बेकार करने के लिए सेनेट में रेज़ल्यूशन डाल दिया है|

भारत का हवाला देकर ख़ान ने कहा की पूरी दुनिया अब इसी तरह से काले धन और भ्रष्टाचार से लड़ेगी|

सबसे उम्दा बात तो ये है की महाशय उस पार्टी से हैं जिसके नेता बिलावल भुट्टो  आए दिन मोदी को कोस कोस कर अपनी फ्लॉप राजनीति चमकने के लिए पसीना बहा रहे हैं|

इसके ठीक विपरीत इमरान ख़ान, जो की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान भी हैं, आए दिन मोदी के कम की तारीफ करते हैं और वो अपनी ईमानदार छवि के लिए ख़ासे मशहूर भी हैं|

मतलब जो ये सोचे की मोदी पाकिस्तानियों में मशहूर नहीं हैं, वो दरअसल ग़लत ही हैं, एक उद्धारण ये भी हैं:

साफ छवि, कर्मठ नेता, और वंशवाद को ना मानने के कारण ही पाकिस्तानियों के दिल में भी मोदी ने अपनी जगह बना ली है|

पर आपको हमारी बात मानने की भी आवश्यकता नहीं है, आप खुद ही देख सकते हैं:

पाकिस्तानी नेता ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान में खुशी के साथ साथ बवाल!

बिलावल भुट्टो ने बोला मोदी को कसाई, पाकिस्तानियों ने ली उसी की क्लास

यासीन मलिक की बीवी के बारे में ये बातें आप नहीं जानते होंगे!