जोधा-अकबर को भी रोका था, पद्मावती भी रोक देंगे: राजपूत करनी सेना प्रमुख

राजपूत करनी सेना के प्रमुख और संस्थापक लोकेन्द्र कलवी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की और पद्मावती की शूट के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हुई मार पीट पर भी जवाब दिया|

उन्होने ये भी खुलासा किया की राजपूत करनी सेना के लोग दरअसल संजय लीला भंसाली से मिलने गये थे पर उनके ऊपर हवाई फायर किए गये और इसके बाद ही बात बिगड़ गई|

राजपूत करनी सेना के प्रमुख और संस्थापक लोकेन्द्र कलवी ने बॉलीवुड के लोगों का ये आरोप भी खारिज किया की उन्होने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है|

राजपूत करनी सेना के प्रमुख और संस्थापक लोकेन्द्र कलवी का पूरा बयान यहाँ पढ़ें:

जोधा-अकबर को भी रोका था, ये (#पद्मावती शूटिंग) भी रोक देंगे. पब्लिसिटी से हमें क्या मिलने वाला है? पोलीस को एविडेन्स दे दिया है की 2 फायर हुए जब राजपूत करनी सेना संजय लीला भंसाली से मिलने का प्रयास कर रही थी| क्या भंसाली  को हमसे मिलने में इतना गुरेज़ था की हवाई फायर करने पड़े? 3 हवाई फायर हुए हमारे बच्चो पे| क्या मालिक, पोलीस और फोरेस्ट डिपार्टमेंट की मंज़ूरी थी? किस आधार पर वहाँ फ़िल्मांकन हो रहा था? इतिहास को बनाने के लिए पूर्वजों ने जान दी| क्या इसी चीज़ के लिए हमारे पूर्वज मर मिटे?ये बर्दाश्त की सीमा से बाहर है| मेरे लिए डूब मरने वाली बात है अगर इस तरह की चीज़ें बर्दाश्त करें|

राजपूत करनी सेना के संजय लीला भंसाली पर हाथ उठाने के बाद आज दीपिका पादुकोण ने भी मुँह खोला और कहा की इतिहास से कोई छेड़ छाड़ नहीं हुई है|

इसने ये भी कहा की की इनका प्रयास मात्र इतना है की पद्मावती जैसी बहादुर और शक्तिशाली महिला की कहानी को सबसे अच्छे तरीके से सबके सामने लाया जाए|

उनके साथ काम करने वाले रणवीर सिंह ने कहा है की पद्मावती में वो राजस्थान और राजपूत समुदाय की भावनाओं का ध्यान रख रहे हैं| साथ ही वो बोले की संजय लीला भंसाली देश के उत्तम निर्देशक हैं और वो किसी की भावना को ठेस नहीं पहुँचना चाहेंगे| जो हुआ वो ग़लत हुआ| हम उम्मीद कर रहे हैं की राजस्थान की जनता ये समझेगी और हमें सपोर्ट करेगी|

 

ए आर रहमान पर फ़तवे पर बॉलीवुड चुप, पर संजय लीला भंसाली पर शोर|